हरिद्वार।बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर एसएसपी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे हैं।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर मोर्चरी रखवा दिया है।मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।गलते पर चोट के निशा से हत्या लग रही है।मृतक की उम्र करीब 34 से 40 वर्ष के आस पास है।मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटने में लगी हुई है। सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, बहादराबाद थानअध्यक्ष नरेश राठौर, सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे।