उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर ने किया जनपद की मंडियों का स्थलीय निरीक्षण!

सीएम धामी के नेतृत्व में आय बढ़ोतरी और मंडियों को सर्वश्रेष्ठ बनाए जाने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

हरिद्वार। उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर उर्फ़ डब्बू ने सोमवार को जनपद की क़ृषि मंडियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आय बढ़ोतरी और सम्पत्ति के उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मंडियों को सर्वश्रेष्ठ बनाए जाने के क्रम में अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य करने के निर्देश दिए।

सोमवार को जिले की हरिद्वार, लक्सर, झबरेड़ा व मगलौर मंडी का उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर उर्फ़ डब्बू ने स्थलीय निरिक्षण किया। उन्होंने बारीकी से मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आय बढ़ोतरी और सम्पत्ति के उपयोग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लक्सर मंडी के बराबर में बन रहे सिडकुल का भी निरीक्षण किया।

इस मौक़े पर अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि सिडकुल की स्थापना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रात-दिन कार्य कर रहें है। उसी प्रकार हम सबको भी प्रदेश की मंडियो को औऱ उससे जुड़े सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए देश कि सर्वश्रेष्ठ मंडियां बनाने कि दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में मंडी परिषद ने अपनी आय का लक्ष्य 500 करोड़ रूपये किया है। इसे भी पूर्ण करने कि दिशा में आगे बढ़ना है। दौरे मे उपमहाप्रबंधक अनिल सैनी, हरिद्वार यूनियन मंडी सचिव लवकेश गिरी, लक्सर सचिव पंकज साह, मंडी निरीक्षक, मंडी सहायक औऱ कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!