हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने व मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 5 हजार के इनामी आरोपियों को रानीपुर पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई सोने की चेन व चोरी की मोटरसाइकी बरामद कर ली है। आरोपी अक्षय के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 4 दिसम्बर को दुश्यंत सुखीजा निवासी सुमन नगर रानीपुर हरिद्वार शिकायत देकर बताया गया कि औ0क्षे0 र स्थित “द हाक” न्यूज पेपर कार्यालय के बाहर से उसकी मोटर साइकिल हीरो होण्डा करिश्मा को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। वहीं दूसरी और शिवलोक कालौनी में घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला से पता पूछने के बहने गले से सोने की चेन झपटने कर बाइक से दोनों युवक फरार हो गए थे। रानीपुर पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदम दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए।सामने आया कि बुजुर्ग महिला से चेन झपटने वाले आरोपी जिस मोटरसाइकिल से फरार हुए हैं। रानीपुर औ0क्षे0 चोरी हुई है। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए मंगलवार को आरोपी को ट्रासपोर्ट नगर गैस प्लॉंट क्षेत्र के पास से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी अक्षय से पुलिस पूछताछ करने पर दूसरे आरोपी रोहन को रेगुलेटर पुल सुमन नगर बहादराबाद जाने वाले रास्ते से दबोच लिया।
रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपी अक्षय पर 14 मुकदमें दर्ज है। दोनों की दोस्ती अमेजॉन कंपनी में काम के दौरान हुई थी।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अक्षय पुत्र विष्णुदत्त शर्मा निवासी मौहल्ला व थाना सागरपुर दिल्ली वेस्ट,रोहन पुत्र डानेश्वर टी.के निवासी वार्ड न0-01 सेलू रोड थाना सेलू जिला वरदा महाराष्ट बताया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
1-प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2-व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3-उ0नि0 विकास रावत (प्रभारी चौकी गैसप्लांट)
4-उ0नि0 देवेन्द्र पाल सिंह
5-हे0का0 गोपीचन्द
6-का0 प्रेम सिंह
7-का0 विवेक गुसाई
8-का0 दीप गौड
*C.I.U. हरिद्वार टीम-*
1-निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली (प्रभारी)
2-उ0नि0 पवन डिमरी
3-हे0का0 विवेक
4-का0 नरेन्द्र
5-का0 वसीम