ज्वालापुर व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार!
बरेली से लाई स्मैक, ज्वालापुर में करनी थी सप्लाई, इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में टीम को मिली सफलता...
हरिद्वार। ज्वालापुर व एएनटीएफ को संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लाखों की स्मैक के साथ एक महिला तस्कर कों गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी महिला बरेली से स्मैक लायी थी और ज्वालापुर में उसकी कुछ डिलीवरी करने की फ़िराक़ में थी। इसी दौरान मुस्तैद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी सिटी पंकज गौरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर जनपदभर में ड्रग फ्री देवभूमि अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत नशा तस्करो की धरपकड़ कों थाने व एएनटीएफ की टीम कों लगाया हुआ है।
पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट व एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रणजीत तोमर व उप निरीक्षक सोनल रावत ने मय टीम के साथ भगत सिंह चौक के पास एक महिला तस्कर कों गिरफ्तार किया। टीम कों महिला के कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस कों पूछताछ में महिला ने अपना नाम शमा पत्नी मुंतियाज निवासी कुरैशी मौहल्ला जीवन गढ़ विकासनगर देहरादून बताया। वही इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में:-
1. उनि. रंजीत तोमर ANTF
2. उनि. सोनल रावत
3. अ.उनि. प्रताप शर्मा
4. हे.का. हिमेश चंद
5. का. अंकित कवि
6. का. सत्येंद्र चौधरी ANTF