उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को बिहार से धर लाई कनखल पुलिस

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस कार्यवाही से आरोपी की देश छोड़ भागने की कोशिश भी नाकाम हो गई। कनखल पुलिस की कार्यवाही से खुश कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने टीम की पीठ थपथपाई है।

एसएसपी हरिद्वार

मामले की जानकारी देते हुए कप्तान डोबाल ने बताया कि मोहल्ला गौरव बिहार जमालपुर कला में पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद कमरे का ताला लगा मौके से फरार हो गया था। बच्चों के स्कूल से आने पर हत्याकांड का खुलासा हुआ था। मृतका के भाई की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की कार्यवाही में फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी।

मूल रूप से बिहार के रहने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर लगातार दबिश दी जा रही थी। आरोपी बार-बार ठिकाना बदल कर गिरफ्तारी से बचने में सफल हो रहा था। कुछ दिनों में पहले फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित हुआ था। टीम ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया हुआ था। टीम को सूचना मिली कि आरोपी बिहार में आया हुआ है और नेपाल भागने की फिराक में है । इसी सूचना के टीम ने दबिश देकर हत्यारों पति सुरेंद्र यादव को ग्राम फुलेलपुर चौक पटना बिहार के बाजार से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हरिद्वार लाकर पूछताछ करने पर खुलासा किया कि उसकी पत्नी बच्चों को पढ़ाने के लिए लोगों के घर पर काम कर आत्मनिर्भर बन रही थी पत्नी पर संदेह भी होने लगा था इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा रहता था घटना वाले दिन भी दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे। मूल रूप से बिहार का रहने वाला सुरेंद्र यादव करीब 20 वर्ष से हरिद्वार में रहकर ध्याड़ी मजदूरी करता और परिवार का पालन पोषण कर रहा था । पति पत्नी के बीच विवाद इतना बड़ा की पत्नी की हत्या कर ही सुरेंद्र को शांति मिली । बच्चों को परवरिश के लिए उनके मामा महेश को घटना के बाद सौंप दिया था जिन्हें वह पटना बिहार में ले गया।

फाइल फोटो – थानाध्यक्ष kankhal

एसएसपी ने हत्या आरोपी पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!