नहीं थम रही रिकवरी एजेंटो की गुंडागर्दी, सरेआम दो युवकों को पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल!
सप्तऋषि से गुरुकुल नारसन तक पूरे हाईवे पर रिकवरी एजेंट की आड़ में आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं का कब्जा, रोजाना हो रही घटनाएं नही ले रहा कोई संज्ञान...
हरिद्वार। रिकवरी एजेंट के नाम पर सक्रिय अपराधिक घटनाओं में शामिल युवाओं की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। सप्तऋषि हरिद्वार से गुरुकुल नारसन तक पूरे हाईवे पर इन कथित रिकवरी एजेंट की खुलेआम गुंडागर्दी धर्मनगरी आने वाले तीर्थ यात्रियों के मन में जहां एक और भय पैदा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इनका शिकार बने तीर्थ यात्री और स्थानीय निवासी अपनी जमा पूंजी इनके हाथों लुटाने को भी मजबूर हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इन रिकवरी एजेंट की खुलेआम गुंडागर्दी की कहानी बयां करने को काफी है। जिसमें यह रिकवरी एजेंट दो स्थानीय युवकों से मोटरसाइकिल छीनने के लिए लातों और मुक्कों से युवकों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो थाना कनखल अंतर्गत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के निकट का बताया जा रहा है। हालांकि जिन युवकों से इन रिकवरी एजेंटों द्वारा मोटरसाइकिल जबरदस्ती छीनी जा रही थी उस मोटरसाइकिल पर बैंक की कोई धनराशि बकाया नहीं थी। यह हाल तब है जब देश के सुप्रीम कोर्ट से लेकर स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन रिकवरी एजेंट के खिलाफ ठोस कार्रवाई के आदेश जारी कर चुके हैं बावजूद इसके इन रिकवरी एजेंट की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों मे घूम क़र लोगो से जबरन वसूली क़र रहे है।