सस्पेंड: आखिरकार लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज, आदेश जारी, छुट्टी के कारण कार्रवाई की जद में आने से बचे वरिष्ठ जेल अधीक्षक!
कार्रवाई के लिए उठ रही मांग को लेकर दस्तक ने प्रमुखता से छापी थी खबर, जेल में होने वाले आयोजनो पर भी लगेगी रोक...
हरिद्वार। देश भर में हो रही किरकिरी के बाद आखिरकार लापरवाही बरतने वाले प्रभारी जेल अधीक्षक सहित 6 कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक छुट्टी पर होने के कारण इस कार्रवाई से बच गए। परन्तु उन्ही की पहल पर जेल में विभिन्न पर्वो पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था। जिसमे बाहरी लोग भी शिरकत क़र रहे थे। वही, दस्तक द्वारा भी प्रमुखता के साथ लापरवाह अधिकारियो के खिलाफ उठ रही कार्रवाई की मांग को लेकर खबर प्रकाशित की थी। वही, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा दोनों कैदियों की धरपकड़ के लिए 10 टीमें गठित की गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ज़ब पूरा जेल प्रशासन रामलीला देखने में मस्त था। इसी दौरान कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि का एक शूटर पंकज व उत्तरप्रदेश निवासी राम कुमार जेल की दिवार पर सीडी लगा क़र आसानी से फरार हो गए थे। जिसके काफी घंटो बाद तक भी जेल प्रशासन को कैदियों के भागने की भनक नही लगी। ज़ब सेल में भेजनें से पहले गिनती की गई तो पता चला की दो कैदी फरार है। जिसके बाद पुलिस को मामले की सुचना दी गई। घटना की जानकारी के बाद डीएम-एसएसपी को जेल में काफ़ी खामिया मिली। जिस पर उन्होंने न्यायिक जांच कराने की बात कही। अब देश भर में हो रही किरकिरी के बाद प्रभारी जेल अधीक्षक सहित 6 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही मामले की जाँच डीआईज़ी जेल को सौंप दी गई है।
सस्पेंड हुए कर्मचारी…
प्रभारी जेल अधीक्षक प्यारे लाल आर्य, कारापाल कुँअर पाल सिंह, उप कारापाल प्रेमशंकर यादव, हैड वार्डर विजय पाल, हैड वार्डर ओमपाल सिंह, बंदी रक्षक प्रभारी निर्माण स्थल नीलेश कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में सस्पेंड किया गया है।