हरिद्वार।कनखल थाना क्षेत्र में फर्जी पेटीएम कर्मचारी बनकर दुकानदारों को हजारों रुपए का चूना लगाने वाले दो शातिर आरोपी गिरफ्तार।पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से काफी मात्रा में पेटियम सामग्री बरामद किए हैं।आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।प्राप्त जानकारी के खिलाफ मितेश कुमार थरेजा पुत्र परमानन्द थरेजा निवासी कृषणानगर कनखल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कृष्णानगर में थरेजा प्रोविजन स्टोर के नाम से दुकान है। बीते 7 अगस्त को दो लडके पेटीएम के कर्मचारी बनकर पीड़ित की दुकान पर आए पीड़ित दुकानदार को पेटीएम अपडेट करने की बात कहकर पेटीएम को चैक किया गया अगले दिन दुकान पर आकार दोनों लडको ने दुकान से 17760/- रूपये का समान खरीदने बाद पेमन्ट पेटीएम करके चले गए। दोनो लड़के 12 अगस्त को फिर दुबारा आए और 12030/- रूपये का समान खरीदा और पेमेन्ट पेटीएम कर दी पेमेंट उस समय दुकानदार खाते में आ गयी थी। पीड़ित का आरोप है उसी दिन रात को खाते से 29790/- रूपये कट गये। पीड़ित ने जब पेटीएम के कस्टमर केयर में बात की तो पता चला कि जो दोनो लडके पेटीएम कर्मचारी बन कर आये थे उन्ही के द्वारा धोखाधडी की गई है। शुक्रवार को पीड़ित दुकानदार कनखल चौक बाजार पर जा रहा था तो उसकी नजर विपिन ट्रेडर्स की दुकान पर पड़ी तो उसने देखा वही दोनो लड़के दुकान स्वामी महिला को पेटीएम अपडेट करने के लिए कह रहे है। पीड़ित दुकानदार ने आसपास की दुकानदारों के साथ मिलकर दोनो लड़कों को पकड कर पुलिस को सौंप दिया।
कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि दोनों लड़कों से पुलिस पूछताछ की तो अपना नाम सोनू पुत्र स्व0 अयोद्धी प्रसाद निवासी जे ब्लाक 1506 थाना स्वरूप नगर नई दिल्ली दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित पुत्र रामपाल निवासी गली नम्बर 06 भगवानपुर खेडा लोनी रोड शहादरा थाना मानसरोवर पार्क नई दिल्ली बताया हैं। शक्ति से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया पेटीएम कंपनी में पहले काम करते थे पर अब नहीं करते। बैग की तलाशी लेने पर पैटीएम स्कैनर स्टैण्ड, पैटीएम स्टीकर, साउन्ड बाक्स आदि समान बरामद हुआ है।थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया इनकी एक और साथी की तलाश की जा रही है जिसके खाते में पैसे गए हैं उसको भी जल्दी पकड़ लिया जाएगा आरोपियों ने नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार को इसी तरह चूना लगाया था।