उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

मोहम्मद साहब पर की गई अभद्र टिपणी को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम मौर्चा ने सौंपा ज्ञापन!

हरिद्वार। पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिपणी करने वाले रामगिरि महाराज की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रीय मुस्लिम मौर्चा के पदाधिकारीयों और सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपते हुए नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने इस तरह के भाषणो पर रोक लगाने व कार्रवाई करने की मांग की। समाजसेवी एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मौर्चा राव फ़ाज़िल मरगुब ने कहा कि भारत देश में सभी धर्मों के व्यक्ति अमन शांति भाईचारे के साथ रहते है और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते है लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ व्यक्तियों ने धर्म गुरुओं व बाबाओ के भेष में छुपकर भारतीय संविधान की मूल भावनाओं को आहात कर देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश की है। ऐसा ही मामला हाल ही में रामगिरी महाराज द्वारा देखने को मिला है।

भंवर सिंह ने कहा कि नासिक महाराष्ट्र में रामगिरि महाराज ने अपनी कथा के दौरान मुस्लिमों के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के लिए अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है ऐसे व्यक्ति सोशल मीडिया एवं स्रोतों पर इस प्रकार की अपमानजनक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर देश में जो अमन चैन का माहौल है उसको ख़राब करना चाहते है ऐसे व्यक्ति समाज का हिस्सा नहीं हो सकते। नासीर अहमद ने कहा कि रामगिरि महाराज ने मुस्लिमों के पैग़म्बर मोहम्मद साहब के चरित्र के प्रति अपमानजनक एवं असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करके मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहात कर संविधान की मूल भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई हैं जिससे मुस्लिम समाज में रोष है। राव करीम ने कहा कि मुस्लिम समाज की भावनाओं को संज्ञान में रखते हुए रामगिरि महाराज के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और ऐसे अमर्यादित लोगो के लिए सख़्त से सख़्त क़ानून बनाया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म या उनके भगवान या पैग़म्बरों के ख़िलाफ़ इस प्रकार की अपमानजनक एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग ना कर सके। इस दौरान नासिर अहमद, डॉ. सैय्यद आसिम अनवर, इंजीनियर मुदस्सिर हुसैन, राव अब्दुल करीम, भंवर सिंह, राव साकिब, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शाहबाज़ सुल्तान, सदाकत अली, हाफ़िज़ राव आमिर, अजय कुमार, संजीव बाबा, शहज़ाद, राव अयान, महिपाल सिंह, जितेंद्र तलवार, शाहवेज मलिक, अरमान सलमानी, समीर अंसारी, शाकिर कुरैशी, साहिल पठान, फरीफ मलिक, डॉ. शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!