बवाल: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने उत्तराखंड व यूपी पुलिस पर हत्या का लगाया आरोप
घटना के बाद उत्तराखंड से यूपी तक बवाल, पढ़ाई के लिए अयोध्या रह रहा था युवक, रुद्रपुर में दर्ज एक मुकदमे में था नामजद...
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की हिरासत में यूपी के सिद्धार्थनगर निवासी एक युवक की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिवार ने यूपी पुलिस से जांच की गुहार लगाई है। घटना उत्तरप्रदेश के अयोध्या की है। मृतक युवक अयोध्या में लॉ की पढ़ाई करता था। परिजनों की मांग पर अयोध्या पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया है। मामला संदिग्ध होने के चलते एसएसपी अयोध्या द्वारा मामले में जांच के आदेश दिए गए है। वही, सोशल मिडिया पर भी मामले ने तूल पकड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार रवि पाण्डेय पुत्र लालजी पाण्डेय निवासी सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश ने अयोध्या पुलिस को शिकायत क़र बताया कि बीते 26 जुलाई को शाम 7:30 बजे करीब वह और भास्कर प्रताप पाण्डेय बस में बैठे थे। इसी दौरान उधमसिंहनगर पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी आए और भास्कर को बस से निचे उतारकर अपने साथ ले गए। जिसके कुछ घंटो बाद भास्कर के पिता को फ़ोन पर जानकारी दी गई कि उनका पुत्र जिला अस्पताल अयोध्या में भर्ती है। ज़ब वह अस्पताल पहुचे तो भास्कर मृत मिला। आरोप है कि ज़ब उनके द्वारा बेटे की सुचना देने वाले नंबर पर फ़ोन किया गया तो फ़ोन भी स्विच ऑफ़ मिला। परिजनों ने अयोध्या पुलिस से मामले की जाँच की गुहार लगाई है।
वही, रुद्रपुर(उधमसिंहनगर) पुलिस एक बार पूर्व में मृतक को पूछताछ के लिए बुला चुकी थी। जिसके बाद मृतक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। साथ ही प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उधमसिंहनगर को अपनी एक रिपोर्ट में मृतक भास्कर के विरुद्ध कोई मुकदमा पंजीकृत ना होने का उल्लेख भी किया गया है। वही, परिजनों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस ने बिना किसी वारंट के भास्कर को 5 दिन तक कस्टडी में भी रखा था। जिसके बाद अब पुलिस का कहना है कि भास्कर प्रताप पाण्डेय के खिलाफ रुद्रपुर में फर्जी स्लिप कार्यालय भेजकर ट्रांसपोर्टर को 52 लाख का चूना लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी अयोध्या ने बताया कि उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस अपने एक केस में आरोपी की तलाश में अयोध्या आयी थी। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद ज़ब वह वापस जा रहे थे तो उक्त व्यक्ति की सांसे तेज़ होने लगी और तबियत बिगड़ने पर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया। मृतक का पंचायतनामा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचालित है।