ज्वालापुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, चोरी के पांच वाहन समेत दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अंतर्राज्य वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद की हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीमुद्दीन निवासी मोहल्ला कडच्छ ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए ज्वालापुर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के आदेश पर तत्काल प्रभारी चौकी वीरेंद्र नेगी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व मुखबिर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को एक नाबालिग सहित गिरफ़्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा ज्वालापुर, हरिद्वार, गौतम बुध नगर उत्तरप्रदेश से कुछ वाहन चोरी किये गए हैं।