उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

मसूरी से लौट रहे छात्रों की कार खाई में गिरी, ज्वालापुर निवासी छात्र समेत पांच की मौत

देहरादून: राजधानी में शनिवार की सुबह की शुरुआत एक भयानक सड़क हादसे से हुए जिस कारण एक साथ सुबह पांच परिवार के होश उड़ गए और उनके पांव तले जमीन खिसक गई। बता दें की शनिवार सुबह मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरी लड़की को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून हायर सेंटर भेजा गया। जबकि एक लड़की समेत चार लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई थी। गहरी खाई से पांचों के शव को निकालकर मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है। बता दें कि चार युवक और दो युवतियां देहरादून के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई करते थे और मसूरी घूमने के लिए आए थे। सुबह के समय देहरादून वापस लौटते समय चूना खाने के पास कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिर गई।

 

जनकारी के अनुसार –

मृतकों का नाम व पता :-

 

1- अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा, निवासी शंकरपुर, निकट डी0आई0एम0एस0 कॉलेज गेट, सहसपुर, उम्र 22 वर्ष, ( IMS यूनिवर्सिटी )

2- दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेन्द्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 23 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

3- तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह, निवासी दुर्गा कालोनी, रूडकी हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

4- अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश

5- हृदयांश चन्द्र पुत्र हरिश चन्द्र निवासी ए0टी0पी0 कालोनी, अनपरा सोनभद्र, उत्तरप्रदेश, उम्र 24 वर्ष ( D.I.T यूनिवर्सिटी)

 

नाम पता घायल :-

1- नयनश्री पुत्री संजय कुमार, निवासी न्यू विकास एलक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ, उम्र 24 वर्ष ( IMS यूनिवर्सिटी )

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!