किसान की बेटी ने हाईस्कूल में 64 फीसदीं अंक लाकर बढ़ाया परिवार का मान!
छात्रा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिकरोढ़ा में कर रही पढ़ाई...
हरिद्वार। किसान की बेटी ने हाईस्कूल में 64 फीसदी अंक लाकर परिजनों का मान बढ़ाया है। परिजनों और रिस्तेदारो ने बेटी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वह अब आगे की पढ़ाई पूरी करने के बाद समाजहित में कार्य करना चाहती हैं।
गौरतलब है कि भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम सिकरोढ़ा निवासी किसान राव वाहिद अली की बेटी अलविरा राव राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिकरोढ़ा में पढ़ती है। मंगलवार को जारी हुए बोर्ड रिजल्ट में उन्हें हाईस्कूल में 64 फीसदी अंक मिले। वह कक्षा 10 में प्रथम आई हैं। अलविरा ने बताया कि वह पहले अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेगी। इसके बाद अपने करियर को लेकर आगे का निर्णय लेंगी। बताया कि वह रोजाना दो से ढाई घंटे की पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी करती थी।
राव अलविरा ने बताया कि माता कुदरत राव, पिता राव वाहिद और भाई राहिल व फराहीम के सहयोग व मार्गदर्शन से वह आगे पढाई के साथ ही समाजहित के लिए अच्छे कार्य करना चाहती हैं। बताया कि इंटरमीडिएट में और बेहतर अंक लाने के लिए पूरी मेहनत के साथ पढाई करेगी और अच्छे परिणाम आए इसके लिए प्रयास भी करेगी। छात्रा के माता पिता ने कहा कि आज-कल लड़को से ज्यादा लड़किया माँ-बाप का नाम रोशन क़र रही है। हम अपनी बेटी को अच्छी पढ़ाई और उसके विकास के लिए सभी प्रयास करते है और वह भी हमारे प्रयासों पर खरी उतर क़र दिखाती है।