शर्मसार: 12 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप मे घिरे सरकारी स्कूल के टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज क़र पूछताछ मे जुटी पुलिस..
हरिद्वार। पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले मे मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। नाबालिग के परिजनो की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही, आरोपी शिक्षक को हिरासत मे ले पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन निवासी परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत क़र बताया गया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी क्षेत्र के सरकरी जूनियर हाईस्कूल की कक्षा सात मे पढ़ती है। स्कूल मे पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने उनकी बेटी के साथ स्कूल मे ही छेड़छाड़ की है। वही, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाइन आर.के. सकलानी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर जोगिंदर सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी शिवपुरम पनियाला रोड कोतवाली गंगनहर के खिलाफ पोक्सो सहित गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज क़र लिया गया है। शिक्षक को हिरासत मे ले पूछताछ की जा रही है।