उत्सव: हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया श्री बलराम अकादमी का प्रथम एनुअल फंक्शन, बच्चो ने कला दिखा जीता परिजनों व अथितियों का दिल
मुख्य अतिथि के रूप मे ज्वालापुर एसएसआई राजेश बिष्ट ने बच्चो क़ो किया प्रोत्साहित, बच्चो के अच्छा भविष्य बनाना व मस्तिष्क का विकास करना पहली प्राथमिकता: प्रिंसिपल ईशा
हरिद्वार। ज्वालापुर स्तिथ श्री बलराम अकादमी मे फर्स्ट ईयर एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट, पार्षद योगेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान एसएसआई राजेश बिष्ट द्वारा बच्चो क़ो शिक्षा व भविष्य मे अच्छे कार्य करने के लिए उनका मनोबल बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही परिजनों क़ो बच्चो क़ो अच्छी शिक्षा व नशे से दूर रखने के लिए अपील की गई।
रविवार क़ो ज्वालापुर के तपोवन नगर स्थित श्री बलराम अकेडमी का एनुअल फंक्शन शिक्षकों द्वारा बच्चो के साथ मिल कर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम मे बाल कलाकारों द्वारा नृत्य व विभिन्न अभिनय कर कार्यक्रम मे शामिल लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप मे ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट, पार्षद योगेंद्र सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता खेम सिंह द्वारा किया गया।
इस दौरान ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट द्वारा बच्चो का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। साथ परिजनों से नशे के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की गई। जिसके बाद पार्षद योगेंद्र सिंह व खेम सिंह, आशा कार्यकत्री ममता द्वारा बाल कलाकारों क़ो मैडल पहना कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी गई। अकादमी की प्रिन्सीपील ईशा झा द्वारा सभी अथितियों का स्वागत किया गया। प्रिन्सीपील ईशा कार्तिक झा ने कहा कि एनुअल फंक्शन का आयोजन बच्चो के फिजिकल अक्टिविटी बढ़ाने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया है। बच्चो का अच्छा भविष्य करना और उनके मस्तिष्क का बेहतरीन विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान श्री बलराम अकादमी की शिक्षक ज्योति, ममता, दिव्या, रागनी, नेहा, उमा व मानसी सहित बच्चो के परिजन मौजूद रहे।