उपलब्धि: चंपावत पुलिस की नशा तस्करो के विरुद्ध एक और सबसे बड़ी कार्रवाई, 25.6 किलो चरस के साथ यूपी के दो तस्कर दबोचे!
प्रदेश मे अब तक की सबसे बड़ी चरस रिकवरी, लग्जरी कार को मॉडिफाई कर नेपाली तस्करो से खरीद कर बरेली मे बेचने की थी तैयारी...
चंपावत। जनपद की एसओजी व थाना बनबसा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कप्तान अजय गणपति के कुशल नेतृत्व मे प्रदेश मे अब तक की सबसे बड़ी चरस रिकवरी करते हुए 25.6 किलो चरस के साथ उत्तरप्रदेश के दो नशा तस्करो क़ो गिरफ्तार किया है। आरोपी नेपाली तस्करो से चरस खरीद कर बरेली मे बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वही, चंपावत पुलिस एसपी अजय गणपति के चार्ज सँभालने के पिछले एक माह के भीतर आधा दर्जन तस्करो व 50 किलो के लगभग चरस बरामद कर चुकी है। एसपी द्वारा पुलिस टीम क़ो 5 हज़ार इनाम राशि भी दी गई है।
जानकारी के अनुसार एसपी चंपावत अजय गणपति कुंभार ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत जनपद चंपावत पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया हुआ है। जिसके साथ क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व मे थाना बनबसा, एसओजी चंपावत व एएनटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हौंडा सिटी कार UK07AY1771 से चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों क़ो 25 किलो 687 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस क़ो पूछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उत्तरप्रदेश व विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उत्तरप्रदेश बताया कि क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने बताया क़ि दोनो आरोपियों की तलाशी ली तो विशाल गुप्ता उर्फ रानू नें कार के चैचिस के नीचे बने तस्करी के लिए इस्तेमाल करनें वाले अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन सें 16 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 15 किलो 747.50 ग्राम चरस व कार मे पीछे सीट पर बैठे आरोपी विरेश कुमार गुप्ता के बैंग सें 10 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 09 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई। वही, थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण ने बताया कि वह नेपाली तस्कर साथियों से चरस ले जाकर बदायूँ व बरेली में उचें दामो पर बेचकर पैसा कमाते है। यह चरस उनके द्वारा नेपाली तस्करो से खरीदी गई थी। जिनकी जानकारी की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एस.ओ.जी/ए.एन.टी.एफ टीम:-
1-एसआई मनीष खत्री प्रभारी IC SOG
2– एसआई सोनू सिंह IC ANTF
3-हे.का. मतलूब खान SOG/ANTF
4–हे.का. गणेश बिष्ट SOG/ANTF
5–हे.का. महेन्द्र डगवाल SOG/ANTF
6- का. नवल किशोरSOG/ANTF
7- का. सूरज कुमार SOG
8- का.विनोद जोशी SOG
9- का.अशोक वर्मा SOG
बनवसा पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण ( थानाध्यक्ष बनबसा )
2- एसआई ललित पाण्डेय IC बैराज
3- एसआई सुरेंद्र सिंह खड़ाय्यत
4- हे.का. जगवीर सिंह
5- का. जगदीश कन्याल
5- का. अनिल कुमार
6- का. विनोद यादव