उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार
ट्रांसफर: देहात से लेकर सिटी तक अब बदले गए 10 उपनिरीक्षक!
एसएसपी डोबाल ने किया ट्रांसफर, देखे लिस्ट...
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 28 दरोगाओं के बाद अब छह उप निरीक्षकों और चार अपर उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उप निरीक्षक हाकम सिंह को कोतवाली मंगलौर से नगर कोतवाली, पुलिस लाइन से एसआई विनोद गोला को थाना कलियर, उप निरीक्षक संजीव कुमार को पुलिस लाइन से थाना खानपुर, प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा, भानु प्रताप को थाना कलियर से पुलिस लाइन और सीआईयू से एसआई रणजीत सिंह तोमर को एएनटीएफ भेजा गया है। वही, अपर उप निरीक्षक अजीत को ज्वालापुर कोतवाली से थाना भगवानपुर, बालाराम को थाना भगवानपुर से कोतवाली लक्सर, एएसआई प्रदीप मलिक को सीओ कार्यालय लक्सर से थाना भगवानपुर, एएसआई चंद्रमोहन को थाना भगवानपुर से सीओ लक्सर कार्यालय भेजा गया है।