उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
ब्रेकिंग: देर रात चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस, कई की हिली कुर्सी तो कई क़ो मिली नई जिम्मेदारी
एसएसपी ने 17 चौकी प्रभारी सहित 28 उप निरीक्षक बदले
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने 17 चौकी इंचार्ज सहित 28 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। कई को चौकिया से थानों में तैनाती दी गई है जबकि कई दरोगा थाने से चौकी प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं।
लिस्ट के मुताबिक एसआई राजेश बिष्ट को पुलिस लाइन से एसएसआई ज्वालापुर, प्रमोद कुमार को पुलिस कार्यालय से एसएसआई थाना भगवानपुर, सुभाष चंद्र को चौकी पर प्रभारी रायसी लक्सर, कनखल प्रवीण बिष्ट को चौकी प्रभारी सोत ए कोतवाली गंगनहर बनाया गया है।