पर्दाफाश: नवनियुक्त कप्तान अजय गणपति के निर्देश पर लोहाघाट व एसओजी का संयुक्त अभियान, 3 किलो 735 ग्राम चरस के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
कप्तान के तेवर से नशा तस्करो मे हड़कंप, नशा तस्करी छोड़ सुधरने की दी कड़ी हिदायत...
चंपावत। लोहाघाट पुलिस व एसओजी चम्पावात की टीम द्वारा नवनियुक्त एसपी अजय गणपति कुंभार के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में नशे की खेप जप्त की गई है। पुलिस टीम ने 3 किलो 735 ग्राम चरस के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही, एसपी चंपावत द्वारा नशा तस्करों को सुधरने की कड़ी हिदायत दी है।
शनिवार को पुलिस कार्यालय मे नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति कुंभार ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि नशा तस्करी पर रोक लगाने व तस्करी कर रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा व एसओजी चंपावत की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देवराडी बैंड लोहाघाट के पास चैकिंग के दौरान चार अंतर्राज्यीय नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की तलाशी मे पुलिस टीम को उनके कब्जे से 3 किलो 735 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। वही, थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि चारो तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी व कब्जे से बरामद स्मैक:-
1. अनुज कुमार पुत्र रघुनंदन निवासी मोहल्ला डालचंद थाना पीलीभीत जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश। आरोपी के कब्जे से 938 ग्राम चरस बरामद हुई।
2. सिराज अहमद पुत्र स्वर्गीय विशालउद्दीन निवासी मोहल्ला यारखान न्यूरिया हुसैनपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश। आरोपी के कब्जे से 912 ग्राम चरस बरामद की गई।
3.भारत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला वल्लभनगर थाना सुंदरी जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 934 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस टीम मे:-
1. थानाध्यक्ष लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा
2. एसओजी प्रभारी चंपावत मनीष खत्री
3. एसआई ललित पांडेय, एसओजी चम्पावत
4. एसआई कुंदन बोरा, थाना लोहाघाट
5. हे.का. सीपी संजय जोशी, थाना लोहाघाट।
6. हे.का. महेंद्र डंगवाल, एसओजी चंपावत।
7. हे.का. सूरज कुमार, एसओजी चंपावत।
8. का. अशोक वर्मा, एसओजी चंपावत।
9. का. नवल किशोर, एसओजी चंपावत।