कार्रवाई: रिश्वतखोर दरोगा पर एसएसपी की गिरी गाज, 30 हज़ार की रिश्वत मागने के मामले मे सस्पेंड
विजलेंस को देख मौक़े से फरार हो गया था दरोगा...
हरिद्वार। बहादराबाद थाने की शांतरशाह चौकी में 30 हजार की रिश्वत लेने के मामले में फंसे दरोगा पंकज कुमार को पुलिस कप्तान द्वारा सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच सीओ ज्वालापुर के सुपुर्द की गई है। वहीं, विजिलेंस की टीम आरोपी दारोगा की धरपकड़ में जुटी हुई है। सूत्र बताते है की दरोगा बाबू मामले मे कोर्ट से स्टे पाने के जुगाड़ मे लगे हुए है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम विजिलेंस की टीम ने शांतरशाह चौकी में छापेमारी कर पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया था। जबकि दरोगा पंकज कुमार विजिलेंस को देखते ही फरार हो गया था। दरोगा पंकज कुमार मारपीट के प्रकरण में आरोपी पक्ष से मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत विजिलेंस से की गई थी। गुरुवार की शाम को जब शिकायतकर्ता चौकी में पहुंचा तो उसने दरोगा से संपर्क साधा। दरोगा बाबू ने पीआरडी के जवान सुरेंद्र कुमार को पैसे देने के लिए कहा। जैसे ही उसने 30 हजार पीआरडी जवान सुरेंद्र कुमार के हाथ में थमाए वैसे ही विजिलेंस ने उसे दबोच लिया जबकि दरोगा मौके से फरार हो गया था। विजिलेंस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीआरडी जवान को जेल भेज दिया गया है। दरोगा अभी हत्थे नहीं चढ़ पाया है। वहीं, इस मामले में एसएसपी हरिद्वार ने दरोगा पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है।