हिस्ट्रीशीटर से पांच लाख रूपए मांगने का आरोप, महिला दरोगा सहित 6 के खिलाफ मुकदमे के आदेश
उधार की रकम वापस मांगने पर लिखाया झूठा मुकदमा, हवालात मे बंद कर मारपीट करने का आरोप...
हरिद्वार। बलात्कार के मुकदमे को खत्म करने के नाम पर कनखल थाने के हिस्ट्रीशीटर से पांच लाख की मांग करने वाले महिला दरोगा सहित 6 पुलिस कर्मियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश सतर्कता गढ़वाल परिक्षेत्र की कोर्ट द्वारा मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश जारी किए गए है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा पहले क्षेत्र के ही रहने वाली महिला की तरफ से बलात्कार के झूठे आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद मुकदमा खत्म करने के नाम पर पांच लाख की डिमांड की गई। पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के आदेश जारी कराने वाले गोपाल के खिलाफ भी दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज है।
जानकारी के अनुसार थाना कनखल हिस्ट्रीशीटर जगजीतपुर निवासी गोपाल सिंह पुत्र राम शाह ने विशेष न्यायाधीश सतर्कता गढ़वाल परिक्षेत्र/अपर सत्र न्यायधीश देहरादून की कोर्ट मे प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसके द्वारा क्षेत्र के ही रहने वाले दो परिचित व्यक्तियों को 70 हज़ार रूपए उधार दिए गए थे। ज़ब उसके द्वारा तह की गई तारीख पर उधार की रकम वापस मांगी गई तो उनके द्वारा रकम लौटाने से साफ मना करते हुए प्रार्थी के खिलाफ बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा कनखल थाने व जगजीतपुर चौकी पुलिस को की गई। जिसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियों पुलिस से जान-पहचान होने के चलते द्वारा एक महिला के साथ मिलकर वादी के खिलाफ थाना कनखल में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया गया। बीते 12 दिसम्बर 2021 को थाना कनखल मे कांस्टेबल तैनात कांस्टेबल बलवंत द्वारा उसको जगजीतपुर पेट्रोल पंप पर बुलवाया गया। जहाँ पर मौजूद तत्कालीन जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, महिला उप निरीक्षक हेमलता, हेड कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल पूनम सोरियाल, कांस्टेबल बलवंत व कांस्टेबल वीरेंद्र द्वारा उस से बलात्कार के मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर 5 लाख की मांग की गई। आरोप है कि मुकदमे में निष्पक्ष जांच करने व पैसा देने पर मना करने पर उक्त सभी पुलिसकर्मी उसको गिरफ्तार कर थाने मे ले गए और हवालात में डाल दिया। प्रार्थी द्वारा जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद एसएसपी हरिद्वार को प्रार्थना पत्र दिया गया, कार्रवाई न होने पर जिला जज की कोर्ट मे भी प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। जिसके बाद मामले मे वादी द्वारा विशेष न्यायाधीश सतर्कता गढ़वाल परिक्षेत्र/अपर सत्र न्यायधीश देहरादून, अंजलि नौनियाल की कोर्ट मे शिकयत प्रेक्षित की गईं। जिसके बाद कोर्ट द्वारा तत्कालीन जगजीतपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, महिला उप निरीक्षक हेमलता, हेड कांस्टेबल पप्पू कश्यप, कांस्टेबल पूनम सोरियाल, कांस्टेबल बलवंत व कांस्टेबल वीरेंद्र के खिलाफ विजलेंस सेक्टर देहरादून को मामले मे मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश जारी किए गए।
पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के आदेश दर्ज कराने वाले गोपाल के खिलाफ दर्ज़ मुकदमो की लिस्ट… 👇