हरियाणा के युवक को पिस्तौल के दम पर लूटने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार।
गैंग ने लक्सर क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, फरार सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा से हरिद्वार दोस्त के परिचितों को छोड़ने आए युवक को लौटते समय पिस्तौल के दम पर बंधक बनाकर करीब 45 हजार की रकम व सोने की अंगूठी लूट ने वाले गैंग के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायालय ने पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से लूट की रकम से आए हिस्से में 1100 रूपए एक अवैध तमंचा 315 एक कारतूस 315 बोर का बरामद किया है। फरार चल रहे सदस्यों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र नकलीराम निवासी राजनगर गली नंबर चार थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा ने तहरीर देकर बताया कि 28 दिसंबर को अपने दोस्त के परिचितों को छोड़ने के लिए शांतिकुंज आया था। शांतिकुंज से छोड़ कर वापस लौटते समय रात में 10 बजे के करीब चमगादड़ टापू के पास पहुंचकर कार रोक शौच करने चला गया। आरोप है कि जब वह वापस कार के पास पहुंचा तब चार लोग उसके हाथ से कार की चाभी छीनकर पिस्तौल लगा कर डरा धमकाकर कर कार की पिछली सीट पर बैठा लिया। उसके बाद कार लेकर चल दिए। उन्होंने उसका पर्स, सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन ले लिया। उसके दो एटीएम कार्ड से 44,500 रुपये खाते से निकाल लिए। वह उसे सुबह तक घूमाते रहे। उसके बाद मीरापुर यूपी में कार खराब होने पर उसे छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने पीड़ित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की पहचान कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सोमवार को चमगादड़ टापू कबाड़ी की दुकान के पास से गिरफ्तार कर लिया है।नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी राहुल कश्यप पुत्र भूपेंद्र निवासी ग्राम खेड़ा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लक्सर क्षेत्र के पेट्रोल पंप से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। बाकी गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ लिए जाएंग।
पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 सतेन्द्र बुटोला
1-उ0नि0 यशवीर सिह नेगी
2-कानि0 कमल मेहरा
3-कानि0 सुशील चौहान
4-कानि महेंद्र
5-कानि0 सुशील चौहान
6-कानि0 निर्मल सिंह
7- कानि0 सतीश नौटियाल
8- कानि0 वसीम