प्लाईवुड फैक्ट्री मे आग लगने से मची अफरातफरी, अग्निशमन विभाग ने पाया काबू
अलग-अलग फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

हरिद्वार। थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री मे आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सुचना मिलने मे फायर यूनिट टीम द्वारा मौक़े पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण फैक्ट्री स्वामी का लाखो का नुकसान हो गया। वही, फायर यूनिट टीम की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मर्सी प्लाईवुड इंटरनेशनल कम्पनी मे अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। फैक्ट्री कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद फायर स्टेशन भगवानपुर व फायर स्टेशन रूड़की से फायर दो अलग-अलग यूनिट द्वारा मौक़े पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। फायर यूनिट टीम की त्वरित कार्रवाई व सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। वही, आग लगने के कारण फैक्ट्री मे लाखो का सामान जल कर राख़ हो गया।
फायर स्टेशन भगवानपुर टीम मे:-
1. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी फायर यूनिट भगवानपुर केशव दत्त तिवारी।
2. लीडिंग फायरमैन नजाकत अली।
3. चालक राहुल थापा।
4. फायरमैन जुलफान खांन।
फायर स्टेशन रुड़की टीम मे:-
1. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की सुंदरपाल।
2. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा।
3. चालक विपिन सिंह तोमर।
4. चालक नरेंद्र सिंह तोमर।
5. फायरमैन प्रमोद लाल।
6. फायरमैन हरीश राणा आदि शामिल रहे।