बहादराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: फ्रंटफुट पर आकर कप्तान की पारी खेल रहे हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल द्वारा चोरी की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने को लेकर आदेश जारी किए हुए जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है। इसी क्रम में आदेशों का पालन करते हुए बहादराबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
बहादराबाद पुलिस द्वारा सीओ ज्वालापुर के निर्देशन में ऑटोलिफ्टर गैंग पर शिकंजा कसते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक बाइक बरामद की गई और दो आरोपियों को सलांखो के पीछे भेजा गया है। बता दें कि कप्तान डोबाल के आदेशों का पालन करते हुए बहादराबाद पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ऑटोलिफ्टर गैंग के दो सदस्यों जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम विशाल धीमान उर्फ लिली निवासी बहादराबाद व शाहआलम उर्फ भूरा निवासी लक्सर बताया को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से 16 बाइक बरामद की है।
थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश राठौड़ द्वारा बताया गया कि आरोपियों को वर्धमान इंडस्ट्रियल एरिया के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 16 बाइक बरामद की गई आरोपियों द्वारा नशे की लत को पूरा करने के चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। दोनों ही आरोपियों का एक लंबा छोड़ा आपराधिक इतिहास है दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी व आपराधिक इतिहास–
1-विशाल धीमान उर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार
मु0अ0स0 195/21 धारा 380,457,34,411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
मु0अ0स0 374/22 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
मु0अ0स0 375/22 धारा 379,411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
मु0अ0स0 376/22 धारा 379, 411 भादवि चालानी थाना बहादराबाद हरिद्वार
मु0अ0स0 913/23 धारा 379,411,34 भादवि कोतवाली लक्सर
मु0अ0स0 243/22 धारा 379 भादवि थाना डोईवाला देहरादून
मु0अ0स0 446/22 धारा 379 भादवि कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2-अभि0 शाहआलम उर्फ़ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को0 लक्सर जिला हरिद्वार
मु0अ0स0 213/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
मु0अ0स0 214/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
मु0अ0स0 404/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
मु0अ0स0 666//23 धारा 323,341,504,506 भादवि चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
मु0अ0स0 792/23 धारा 4/25 आयुध अधिनियम चालानी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
बरामद वाहन-
1- मोटर साइकिल- 12
2- स्कूटी- 02
पुलिस टीम-
1- CO ज्वालापुर निहारिका सेमवाल
2- SHO बहादराबाद नरेश सिंह राठौड
3- SI खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शान्तरशाह
4- SI पंकज कुमार
5- Ad.SI अषाड़ सिंह पंवार
6- C. दिनेश चौहान
7- C. पंकज ध्यानी
8- C. रणजीत
9- C. नितुल यादव
10- C. मुकेश नेगी