Blog

आखिरकार 17 दिनों से टनल मे ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे मज़दूरो ने ली खुली सांस, मुख्यमंत्री करेंगे फूल-माला पहना कर स्वागत

उत्तरकाशी: जनपद के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को लेकर खुशी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि 17वें दिन आखिरकार एक लंबी जद्दोजहद के बाद ड्रिल मजदूरों तक पहुँच गया और मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियों के साथ आलाधिकारियों की मेहनत आखिरकार रंग ला ही गई।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मजदूरों को अभी तक बाहर निकाला जा चुका है बाकी का रेस्क्यू भी जारी है जल्द ही बाकी मजदूरों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौके पर मौजूद है। धामी के आदेश पर सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है साथ ही हॉस्पिटल में भी मजदूरों की चिकिस्तकीय जाँच के इंतेजाम भी पूरे किए जा चुके है। बताया जा रहा है टनल के बाहर पहले से 41 एम्बुलेंस तैयार थी जिनके माध्यम से मजदूरों को अस्पताल पहुँचाया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में श्रमिकों का इलाज किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण कर ली गई है। वही, बचाव अभियान को देखते हुए सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है। फंसे हुए मजदूरों को यहां स्वास्थ्य प्ररीक्षण किया जाएगा। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी मोके पर मौजूद है।

बता दें कि सिल्क्यारा सुरंग से श्रमिकों को निकालने के बाद रेस्क्यू करने के लिए चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनूक हेलीकॉप्टर अभी से मौजूद है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!