रुड़की पुलिस की बड़ी कार्यवाही,मंगलोर से दबोचा झोलाछाप डॉक्टर
हरिद्वार: मोहनपुरा स्थित चिकित्सालय में इंजेक्शन लगने से हुई युवक की मौत के मामले में रुड़की पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास कोई भी वैध डिग्री न होने के बाद भी आरोपी एक चिकित्सालय व केमिस्ट की दुकान संचालित कर रहा था। रुड़की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलांखो के पीछे भेजने की तैयारी कर ली है।
जानकारी के अनुसार मंगलोर स्थित पाल चिकित्सालय में इंजेक्शन लगाने से मौके पर हुई लवेश त्यागी निवासी आकाशदीप कॉलोनी की मृत्यु के मामले में सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी चिकित्सक मनोज पाल पुत्र बुचा सिंह निवासी मानक चौक मंगलोर को मोहनपुरा से गिरफ़्तार किया है। रुड़की पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मनोज 15 सालों से बिना किसी वैध डिग्री के चिकित्सालय और केमिस्ट की दुकान चला रहा था जिसके संबंध में पुलिस द्वारा चिकित्सा विभाग से भी इस संबंध में जानकारी करके इस चिकित्सक के पास नेचुरोपैथी के लाइसेंस होते हुए भी एलोपैथी में चिकित्सा करने के संबंध में रिपोर्ट माँगी थी जिसे चिकित्सा विभाग ने भी अवैध माना है बता दें कि आरोपी मनोज अक्षय भामा नामक युवक के सर्टिफिकेट पर केमिस्ट की दुकान संचालित कर रहा था जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।