सेक्टर 2 स्थित कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग, फायर टीम के साथ सीएफओ मौके पर मौजूद
हरिद्वार: भेल सेक्टर 2 के पास स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई जिसकी सूचना पाते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई। सूचना की जानकारी मिलते ही सीएफओ हरिद्वार ने मौर्चा संभाल लिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बता दें की Sector 2 के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में पटाखे की चिंगारी चली जाने से गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही सीएफओ हरिद्वार समेत पुलिस की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुँच गई। बता दें कि आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। टीम द्वारा अधेड़ उम्र की एक महिला समेत तीन लोगो को रेस्क्यू किया गया और सकुशल आग की लपटों से बाहर निकाला गया।
फायर टीम से मिली जानकारी के अनुसार गोदाम धर्मवीर नामक व्यक्ति का था जिसमे पटाखे की चिंगारी गिर जाने से आग लग गई आग लगने की सूचना टीम को करीब 11 बजकर 25 मिनट पर मिली थी जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका।