दीपावली पर्व पर चाक चौबंद व्यवस्था के साथ ज्वालापुर ने गिरफ्तार किया नशे का तस्कर
हरिद्वार। दीपावली के पर्व पर जहाँ एक ओर ज्वालापुर पुलिस द्वारा शहर भर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी बखूबी निभाई जा रही है वंही दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस द्वारा कप्तान डोबाल के आदेशों का भी ध्यान रखा जा रहा है और नशे की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चरस के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपी कुलदीप के पास से 550 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अवैध नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्यवाई करते हुए आरोपी कुलदीप पुत्र शंकर निवासी जोशीमठ को 550 ग्राम अवैध चरस के साथ चौधरी चरण सिंह घाट से गिरफ़्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।