Blog

एसएसपी डोबाल ने एक बार फिर बदले दो एसएसआई समेत 15 दरोगा,तीसरी बड़ी तबादला सूची जारी होने से महकमे में खलबली

हरिद्वार।जनपद की कानून व्यवस्था बनाए रखने की जद्दोजहद में जुटे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने एक बार फिर देर रात्रि को एसएसआई व चौकी प्रभारी सहित 15 दरोगाओ को इधर से उधर कर महकमे में खलबली मचा दी है।हरिद्वार जनपद के पुलिस कमांडर का पदभार ग्रहण करने के बाद डोबाल का यह तीसरा बड़ा फेरबदल हे।इस फेरबदल में जहाँ मलाईदार कोतवाली मे मज़े काट रहे कुछ पुलिस कर्मियों को पैदल तो कुछ को नवीन तैनाती से नवाज़ा गया है।वही, एसएसआई ज्वालापुर प्रदीप राठौर व ज्वालापुर बाजार चौकी की जिम्मेदारी उप निरीक्षक आशीष नेगी को सोंपी गई है।तो अभी तक एसएसआई ज्वालापुर रहे संतोष सेमवाल को नगर कोतवाली भेजा गया है।नगर कोतवाली एसएसआई रहे रमेश सैनी को ज्वालापुर कोतवाली भेजा गया है,अभी तक बाजार चौकी इंचार्ज रही संदीपा भंडारी को हटाकर ज्वालापुर कोतवाली तो लाइन हाजिर चल रहे तेज तर्रार दरोगा खेमेंद्र गंगवार को शंतरशाह चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!