Blog

ज्वालापुर कोतवाल बनाए गए विजय सिंह ने संभाला चार्ज

शहरवासियो से की सहयोग की अपील तो नशे के कारोबारियों को दी कड़ी चेतावनी...

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बड़े स्तर पर जनपद भर के कोतवाली थानो मे फेरबदल किया गया है। जहाँ, एसओजी प्रभारी के रूप मे सेवा दे रहे इंस्पेक्टर विजय सिंह को ज्वालापुर कोतवाली की कमान सोंपी गई है। इंस्पेक्टर विजय ईमानदार व तेजतर्रार छवि के पुलिस अधिकारी है। वह पूर्व मे भी जनपद मे अपनी सेवा दे चुके है। उन्होंने गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली की कमान संभाल ली है। कमान संभालने के बाद से ही उनके लिए शुभकामनाओ का ताता लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा एसओजी प्रभारी विजय सिंह को ज्वालापुर कोतवाली की कमान सोंपी गई है। इंस्पेक्टर विजय सिंह एसओजी प्रभारी के रूप कई बड़े मामले का पर्दाफाश कर चुके है, साथ ही कई अपराधियों को भी जेल भेज चुके है। उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते है एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उनको ज्वालापुर जैसी महत्वपूर्ण कोतवाली के पद से नवाज़ा गया है। विजय सिंह पूर्व मे भी जनपद हरिद्वार सहित अन्य कई बड़े जनपदो मे सेवा दे चुके है। गुरुवार को उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली पहुंच चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस टीम के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अपराध को कम करने व नशे के कारोबार को खत्म करने को लेकर अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने शहरवासियो से सहयोग की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!