कलेक्ट्रेट में कर्मचारी का फंदे से लटका मिला था शव, अब पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
हरिद्वार। जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी का शव सोमवार रात कार्यालय में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था जिससे कलेक्ट्रेट भवन में हड़कंप मच गया था। अब मृतक की माँ ने कार्यालय में ही तैनात अज्ञात कर्मचारियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल कुमार निवासी रावली महदूद कलेक्ट्रेट भवन में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात था। सोमवार की रात कमल का शव कलेक्ट्रेट भवन के कमरा न० 222 में फंदे से लटका मिला था,साथ ही पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमे कमल ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था।
वही अब मंगलवार को पुलिस ने मृतक कर्मचारी कमल की माँ की तहरीर पर कलेक्ट्रेट भवन में तैनात अज्ञात कर्मचारियों पर हत्या व एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।