गुड वर्क: खोया हुआ कीमती बेग मिला वापस तो यात्री के चेहरे पर लौटी मुस्कान
कप्तान जीआरपी अजय गणपति के नेतृत्व मे अनुज सिंह की टीम यात्रियों की मदद मे जुट स्थापित कर रही मुकाम
हरिद्वार। जीआरपी कप्तान अजय गणपति के नेतृत्व मे जीआरपी की टीमें लगातार यात्रियों की सुरक्षा और उनकी मदद मे जुटी है। इसी के तहत थाना हरिद्वार की जीआरपी टीम द्वारा महाराष्ट्र निवासी सर्विस इंजीनियर का खोया हुआ कीमती बेग वापस लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लायी गई। वही, जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह यात्रियों व उनके सामान की सुरक्षा के साथ-साथ कई बड़ी घटनाओ का खुलासा व गैंग के सदस्यों को सलाखो के पीछे भेज अपराध पर अंकुश लगाने मे जुटे हुए है।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह ने बताया कि बीते रविवार को महाराष्ट्र के नासिक निवासी सर्विस इंजीनियर द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने कार्य से हरिद्वार आया था। इस दौरान मेरा काले रंग का बेग गायब हो गया जिसमे मेरे प्रोफेशन से सम्बंधित कुछ स्पेयर पार्ट्स, आईडी कार्ड आदि सहित अन्य लाखो का सामान था।
सूचना के आधार पर जीआरपी टीम द्वारा थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व मे तलाश की गई साथ ही सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद से खोय हुए बेग को वापस वादी के सुपुर्द किया गया। वादी द्वारा बैग सही-सलामत मिलने पर टीम का शुक्रिया अदा किया गया।
पुलिस टीम मे:-
1. उप निरिक्षक गीता गोला।
2. अ. उप निरिक्षक हरीश बिजल्वाण।
3. अ. उप निरिक्षक अतुल चौहान आदि मौजूद रहे।