नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल ने संभाला चार्ज, मिडिया से रूबरू हो गिनाई प्राथमिकताए
कनखल व ज्वालापुर मे हुई दो ब्लाइंड मर्डर की घटनाओं का किया पर्दाफाश...👇
हमज़ा राव।
हरिद्वार। नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा गंगा पूजन के बाद जनपद के पुलिस कप्तान के रूप मे चार्ज संभाल लिया गया है। उन्होंने चार्ज संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कप्तान डोभाल ने क़ानून व्यवस्था, नशे के खिलाफ मुहीम, व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने की बात कही है। साथ ही कोतवाली ज्वालापुर व कनखल थाना क्षेत्र मे हुए दो ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा भी किया है।
शुक्रवार अपराह्न वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के पद पर नियुक्त हुए आईपीएस प्रमेन्द्र डोभाल ने गंगा पूजन कर जनपद के पुलिस कप्तान के रूप मे चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालने के बाद पुलिस कप्तान द्वारा प्रेसवार्ता कर अपनी प्राथमिकताए गिनाते हुए नशे के विरोध मज़बूत तरीके से अभियान चलाने, क़ानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने सहित ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बेहतरीन तरीके से आगे काम करने की बात कही।
जिसके बाद उनके द्वारा बीते दिन कनखल मे लूट के मकसद से आश्रम मे घुस सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक चड्डा की गला रेत कर हत्या मामले व ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र मे मजदूर जयदेव की हत्या के मामले का खुलासा किया है। कनखल मे हुए मर्डर मामले मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी भानु प्रताप पुत्र कटार सिंह हाल निवासी कनखल, अभिजीत उर्फ़ सुक पुत्र मनमोहन सिंह निवासी ज्वालापुर, संदीप पुत्र जवाहर निवासी लक्सर व मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर निवासी मायापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। वही, दो आरोपी अभी फरार है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को आईजी रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा दस हज़ार का इनाम व एसएसपी हरिद्वार द्वारा पांच हज़ार के इनाम से नवाज़ा गया है। साथ ही परिजनों द्वारा पुलिस टीम को इनाम के रूप मे 51 हजार का चेक सौंपा है। वही, दिनांक 11/09/23 को ज्वालापुर स्थित आर्य नगर चौक के पास हुई जयदेव की हत्या मे पुलिस टीम द्वारा बिहार निवासी मोहन पुत्र शिव को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
कनखल पुलिस टीम मे:-
1. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
2. उनि. देवेन्द्र सिंह तोमर
3. उनि. कमल कांत रतूडी
4. उनि. उपेन्द्र सिंह
5. उनि. सोनल रावत
6. हे.कां. हरेन्द्र सिंह
7. का. बलवंत सिंह
8. का. सतेन्द्र रावत
9. का. अरविन्द नौटियाल
10. का. संजू सैनी
11. कां. उमेद सिंह
12. कां. मनीष रावत
13. कां. विजयपाल
14. कां. राजेश चौहान
15. म.कां. अजिता पंवार
16. म. कां. प्रियंका तोमर
17. हे.का. शक्ति सिंह
18. हे.का. विवेक यादव
सीआईयू टीम हरिद्वार:-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
2. उनि. पवन डिमरी
3. अ.उनि. सुन्दर लाल
4. हे. का. पदम सिंह
5. का. उमेश सिंह
ज्वालापुर पुलिस टीम मे:-
1. SSI ज्वालापुर संतोष सेमवाल
2. चौकी प्रभारी रेल विकास रावत
3. उनि. वजीन्द्र नेगी
4. उनि. गिरीश चंद
5. का. रणवीर सिंह
6. का. अजय पंवार
7. का. संदीप कुमार
8. का. अमित गॉड
9. का. हसलवीर रावत
10. का. गणेश तोमर