उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

पेपर लीक प्रकरण: परियोजना निदेशक पर गिरी गाज, पौड़ी संबद्ध

हरिद्वार। पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए शासन ने परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार केएन तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिस परीक्षा केंद्र से पेपर लीक हुआ था। केएन तिवारी उस परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। ड्यूटी में लापरवाही व संवेदनशीलता नहीं होने के चलते उन पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें पौड़ी में ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय में संबद्ध किया गया है। वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संदर्भ में निलंबन से जुड़ा आदेश जारी किया है।

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय विभिन्न रिक्त पदों के लिए परीक्षा आहूत की थी. जिसमें परीक्षा केंद्र से पेपर शुरू होने के आधे घंटे में ही प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर आ गए थे. इस मामले में सरकार ने SIT का भी गठन कर दिया है. परीक्षा केंद्र से इन तीन पेज को बाहर भेजने वाले खालिद की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!