लापरवाही: शटडाउन के बिच बिना लाइनमैन की अनुमति के कर डाली लाइन चालू, एसएसओ के खिलाफ शिकायत!
जेई ने मांगा स्पष्टीकरण, एसएसओ ने जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा, ऊर्जा विभाग की उदासीनता या मेहरबानी, उठ रहे सवाल?

हरिद्वार। ऊर्जा विभाग से एसएसओ की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। एसएसओ ने शटडाउन के बिच में ही बिना लाइन मैन की अनुमति के लाइन चालू करा दी। गनीमत रही कि ऐसे में कोई हादसा नहीं हुआ। मामले में लाइन मैन की शिकायत पर जेई ने एसएसओ से स्पष्टीकरण मांगा। परन्तु एसएसओ ने मामले में कोई जवाब देना भी जरुरी नहीं समझा। वहीं ऊर्जा विभाग द्वारा भी एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई के मामले में लापरवाही बरती जा रही है। या फिर विभाग एसएसओ पर मेहरबानी दिखा रहा है। इसको लेकर तमाम सवाल खडे हो रहे है।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर खंड अंतर्गत प्रथम उप खण्ड के 33/11 केवी विधुत उपसंस्थान जटवाड़ापुल पर तैनात लाइन मैन मोबिन ने बीते मई में पत्र के माध्यम से अवर अभियंता जटवाड़ापुल को शिकायत कर बताया कि 14 मई को गली नंबर सी- 5 पीएसी रोड पर कार्य हेतु पांवधोई फीडर का शटडाउन लिया था। इसी दौरान एसएसओ अलोक कोठारी ने बिना लाइनमैन की अनुमति के लाइन को चालू कर दी। लाइन के चालू होने से लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ कोई बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसओ से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन एसएसओ ने स्पष्टीकरण देना जरुरी नहीं समझा। न ही विभाग द्वारा लापरवाही मामले में अब तक एसएसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। वहीं ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी मामले में उदासीनता बरत रहे है। जिसको लेकर सवाल खडे हो रहे है।



