शिवम के नेतृत्व में ऋषिकेश में घर-घर पहुंचे कार्यकर्ता, वीरेंद्र को वोट की अपील
हरिद्वार: हरिद्वार सीट पर चल रहे महा संग्राम में जहां एक ओर वीरेंद्र और त्रिवेंद्र में कांटे की टक्कर चल रही है वहीं दूसरी निर्दलीय विधायक उमेश कुमार रेस से पिछड़ते नजर आ रहें है। बता दें मंगलवार को भगवानपुर में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत व निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में उमेश कुमार पर एससी/एसटी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं इसका पलट वार करते हुए उमेश कुमार अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट से त्रिवेंद्र व पुलिस प्रशासन पर जमकर बरसे। वहीं दूसरी ओर उमेश का पुलिस प्रशासन पर निशाना साधना और मौजूद सरकार की कार्यशैली पर चुप्पी साध लेना कहीं न कहीं उमेश के सरकार की और झुकाव को प्रदर्शित करता है।
इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का जमकर प्रदर्शन चल रहा है और कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर अपना पूरा दमखम झोंका हुआ है जिसका ताजा उदाहरण ऋषिकेश के शिवम अग्रवाल ने दिया है। शिवम के नेतृत्व में कांग्रेस युवा मोर्चा की टीम ने गली गली जाकर लोगों से कांग्रेस को वोट दिए जाने की अपील की साथ ही भाजपा द्वारा किए जा रहे आम आदमी के शौषण से अवगत कराया। वहीं शिवम ने बताया के कांग्रेस को वोट देकर अपने वोट को सफल बनाएं और गरीबों का शौषण कर अमीरों की जेब भरने वाली इस सरकार को उसकी असलियत दिखाएं