सीओ व कोतवाल के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान!

हरिद्वार। क़ानून एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरस्त रखने के उद्देश्य से ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा व कोतवाल प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह व एसएसआई नितिन चौहान के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर सहित अन्य इलाकों में चेकिंग करते हुए यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। साथ ही उन्हें नियमों के प्रति जागरूक रहने व नियमों का पालन करने की अपील की।
सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान हेलमेट न लगाने वालों के चालान किए गए है। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया है।
इस दौरान उप निरीक्षक कैदार सिंह चौहान व रविंद्र जोशी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।