हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 71 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो नशा तस्करो के खिलाफ छापेमारी करते हुए कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार को रानीपुर पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल से गांजा लेकर आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाकर दादूपुर सुमननगर डबल पुलिया से दोनो युवकों को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा मौके पर ही तलाशी लेने पर 4 किलो 71 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम बोबी पुत्र सतपाल निवासी बुढनपुर थाना स्यौहारा जिला बिजनौर,फैसल पुत्र रईस निवासी कस्बा स्यौहारा थाना स्यौहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 बताया है।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में
1- विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
2- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
3- का0 1085 सन्दीप तोमर, कोतवाली रानीपुर
4- का0 1114 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
5- का0 1158 राजेन्द्र रौतेला, कोतवाली रानीपुर