उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हरिद्वार में दो वारदातों का खुलासा — रानीपुर पुलिस ने चैन स्नैचर को तमंचे और बाइक समेत दबोचा

हरिद्वार। त्योहारों के सीजन में सतर्क हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतर्जनपदीय शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चैन का टुकड़ा, तमंचा-कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी ने पूछताछ में दो वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 सितंबर 2025 को शिवालिक नगर में मार्निंग वॉक के दौरान एक महिला के गले से चैन झपटने की घटना हुई थी। इस संबंध में पीड़ित के पुत्र प्रशांत राय निवासी शिवालिक नगर की तहरीर पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी।

रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर टीम ने 17 अक्तूबर की रात भाईचारा ढाबा, सलेमपुर से आगे जमालपुर नहर पटरी से रवि खत्री पुत्र मनोज खत्री निवासी राजबिहार, नियर फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। तलाशी में पुलिस को आरोपी से एक पीली धातु की चैन का टुकड़ा, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UK08 BB 7378) मिली।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का आदी है और नशे के पैसों के लिए चोरी व स्नैचिंग की वारदातें करता है। उसने बताया कि 14 सितंबर को शिवालिक नगर में महिला की चैन छीनी थी और उसी दिन ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल फोन भी छीना था। दोनों वस्तुएं अपने साथी को 40 हजार रुपये में बेच दी थीं और बचा हुआ चैन का टुकड़ा बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

आरोपी के खिलाफ थाना रानीपुर, कनखल और ज्वालापुर में पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जबकि उसके साथी की तलाश जारी है।

बरामदगी:
एक पीली धातु की चैन का टुकड़ा, एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (नंबर UK08 BB 7378)।

आपराधिक इतिहास:

मुकदमा संख्या 375/19 धारा 379, 356, 411 भादवि थाना रानीपुर

मुकदमा संख्या 224/18 धारा 392, 411 भादवि थाना कनखल

मुकदमा संख्या 551/25 धारा 304(2) बीएनएस थाना ज्वालापुर

टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार, उपनिरीक्षक विकास रावत, हे.का. गोपीचंद, का. संजय रावत, का. राजेंद्र रौतेला, का. दीप गौड़, का. सुमन डोबाल।
सीआईयू टीम— प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, का. हरवीर, का. नरेंद्र और का. वसीम।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!