Blog

सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाहियों की मौत, महकमे में शोक की लहर

चमोली: उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक बड़ी दुख भरी खबर सामने आई है जिसमे एक सड़क हादसे में पुलिस के दो सिपाहियों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत में उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही भी शामिल है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक अपाचे बाइक पर सवार थे और एक टेम्पो ट्रैवेलर्स को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे तभी गाड़ी की साइड लगने से तीनों टेम्पो ट्रैवेलर्स के नीचे आ गए और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बता दें कि सड़क हादसे में हुई तीन युवकों की मौत में स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। वहीं पुलिस मामले कि जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!