दुकान के ग़ल्ले पर हाथ साफ करने वाले नाबालिग समेत दो गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दुकान के गल्ले से चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित दो को चोरी किये गए पैसों के साथ घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुषी सिखौला पत्नी मयंक गौतम निवासी पुरानी अनाज मंडी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा पैसे चोरी किये गए हैं, शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में प्रभारी चौकी बाजार उपनिरीक्षक संदीपा भंडारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना से कावड़ पटरी पार्क से राजन उर्फ कलुआ पुत्र श्रवण निवासी बाल्मीकि बस्ती , बकरा मार्किट सहित 1 नाबालिग को चोरी के पैसों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक संदीपा भंडारी
2-का01427 रवि चौहान
3-का01360 नरेंद्र राणा
4-का044 सुनील दत्त शर्मा
5-का0861 संदीप सिंह