उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सडक सुरक्षा नियमों के प्रति जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्ती के बाद परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान!

एक सप्ताह के भीतर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1819 चालान, 103 वाहन सीज...

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के सख्त निर्देश पर परिवहन विभाग ने सडक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। टीम ने एक सप्ताह के भीतर नियमों का पालन न करने वाले 1819 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 15.36 लाख रूपए की वसूली की। साथ ही 103 वाहनों को भी सीज किया। विशेष प्रवर्तन दल ने जनपद में छह रात्रियों तक मुख्य मार्गों तथा सीमा बिन्दुओं पर जांच अभियान चलाया। डीएम के निर्देश पर चले इस अभियान से हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित।

गौरतलब है कि सडक सुरक्षा नियमों का पालन कराने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख़्ती बरती हुई है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

निर्देशों के तहत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार निखिल शर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) हरिद्वार नेहा झा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रूडकी एलविन रोकशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रूड़की कृष्ण चंद्र पलरिया के नेतृत्व में 23 जून से 28 जून तक प्रवर्तन दल द्वारा संघन अभियान चलाया गया।

अभियान में हरिद्वार क्षेत्र में 1157 व रूडकी क्षेत्र में 662 वाहनों ने खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 15. 36 लाख की वसूली की गई। ओवरलोड तथा बिना परमिट, बीमा, फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे 103 वाहनों को भी सीज किया गया। इसके साथ ही छह रात्रियों तक जनपद के मुख्य मार्गों, हाईवे व सीमा बिन्दूओ पर विशेष प्रवर्तन दल द्वारा गहन जांच अभियान व परिवहन विभाग द्वारा पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर दो संयुक्त निरीक्षण भी सम्पन्न किए गए।

परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों से अपील कि गई कि वह ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग एवं बिना वैध दस्तावेजों के वाहन संचालन से बचें। अपने वाहन के सभी दस्तावेज समय से अद्यतन रखें, केवल वैध ड्राइविंग लाइसेंसधारी व्यक्ति से ही वाहन चलवाएं और कर/चालान समय पर अदा करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!