उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

नदी मे नहाने गए तीन नाबालिग बहे, दो बरामद एक की तलाश जारी!

एसओ मनोहर भंडारी के नेतृत्व मे रेस्क्यू अभियान मे जुटी सिडकुल व जल पुलिस...

हरिद्वार। बरसाती नदी मे नहाने गए तीन नाबालिग नहाते हुए डूब गए। जिसमे दो को लोगो द्वारा सकुशल निकाल लिया गया लेकिन एक 15 वर्षीय नाबालिग गड्ढे मे डूब गया। सुचना मिलने पर सिडकुल पुलिस व जल पुलिस द्वारा मौक़े पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चला नाबालिग की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि गुरुवार को शाम समय करीब 7.30 बजे सिडकुल थाने पर सूचना दी गई की एक 15 साल का नाबालिग नवोदय नगर में पानी के गड्डे में डूब गया है। जिस पर चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रमदत्त बिजलवान और चेतक पर तैनात कर्मचारियों को मौके पर मौक़े पर भेजा गया। जिसमे जानकारी मिली की तीन नाबालिग नहाने के लिए गए थे। जो नहाते समय डूब गए। जिनमे से दो को लोगो ने बचा लिया लेकिन एक बच्चा गड्डे मे डूबने के कारण मिल नहीं रहा। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस की सहायता के साथ नाबालिग को ढूंढ़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मिला।

वही, एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि प्रियांशु पुत्र प्रवीण चौहान निवासी खालसा कॉलोनी फेस- 2 सिडकुल अपने साथियों दिव्यांशु पुत्र दिनेश रावत तथा अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी के साथ नहाने गया था। जिसमे तीनों लड़के बरसाती नदी में डूब गए जिसमे दिव्यांशु व अंकित श्रीवास्तव को लोगो द्वारा बचा लिया गया लेकिन प्रियांशु पानी में डूब गया। जिसकी तलाश के लिए जल पुलिस की सहयता के साथ रेस्क्यू अभियान चला क़र तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!