कार में लाठी-डंडो से तोड़फोड़ कर क़ानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले तीन कावड़िए गिरफ्तार!
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने कसा शिकंजा...

हरिद्वार। श्रद्धा की आड़ में क़ानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। गंगाजल खंडित होने के बाद हुए बवाल में पुलिस ने गंगोह व ननौता निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को एक क्रेटा कार की गंगोह निवासी कावडीए से मामूलीसी टक्कर होने के कारण उसका जल खंडित हो गया था। जिस पर आग बबूला हुए कावडियों ने उत्पात मचाते हुए कार में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा। मामले की सुचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, थाना बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर, एसएसआई प्रदीप राठौर व शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुचे और बवाल पर नियंत्रण पाया। जिसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के सख्त निर्देश पर क़ानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले तीन कावड़ियों को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। थाना बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि हमलावर तीन कावड़ियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1 आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार नि. ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर
2 ऋतिक पुत्र संजय नि. मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3 रविकुमार पुत्र ओम सिंह नि. ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर
पुलिस टीम में:-
1 प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़
2 एसएसआई बहादराबाद प्रदीप राठौर
3 चौकी प्रभारी शांतरशाह खेमेंद्र गंगवार
4 उनि. अमित नौटियाल
5 अपर उनि. करम सिंह चौहान
6 का.अंकित
7 का.चंदन सिंह चौहान
8 का. संतोष रावत
9 का. वीरेंद्र चौहान
10 का. मुकेश नेगी व अन्य