Blog

चर्चित गेस्ट हाउस : असामाजिक गतिविधियां संचालित करने वाले गेस्ट हाउस स्वामी का हुक्का पानी बंद,पार्षद के नेतृत्व में उतरे मोहल्लेवासी

हरिद्वार। ऋषिकुल क्षेत्र में संचालित श्री गेस्ट हाउस में चल रही और असामाजिक गतिविधियों के विरोध में मोहल्ले वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गेस्ट हाउस संचालक के परिवार का सामाजिक रूप से बहिष्कार किया।

गौरबलत है कि पिछले दिनों ऋषिकुल स्थित श्री गेस्ट हाउस में संचालित हो रही असामाजिक गतिविधि तथा गेस्ट हाउस स्वामी के जनरल स्टोर से आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब के बाद अब मोहल्लेवासी श्री गेस्ट हाउस स्वामी व असामाजिक गतिविधियों में शामिल उसके परिजनों के विरुद्ध मुखर होकर सामने आए हैं।रविवार को ऋषिकुल क्षेत्र के पार्षद ललित रावत के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने व्यापक रूप से नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन से पूर्व पार्षद ललित रावत के आवास पर मोहल्ले वासियों की एक मीटिंग आहूत की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मोहल्लेवासी श्री गेस्ट हाउस के स्वामी के सभी प्रतिष्ठानों के साथ इनका निजी तौर पर सामाजिक बहिष्कार करेंगे ना इनको कोई अपने किसी कार्यक्रम में बुलाएगा न हीं कोई उनके यहां जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगत सिंह रावत, दीपक पांडे, मनीष रावत, रवि मिश्रा, विपिन शर्मा सहित सैकड़ो पुरुषों महिलाएं मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!