युवती के साथ रंगरेलियां मना रहे दरोगा को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा
रात के अंधेरे में युवती से मिलने पहुंचा था दरोगा, लगातार सामने आए तीन मामलों से महकमे की हो रही किरकिरी
आगरा: थाना बहरन में तैनात दारोगा बाबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों द्वारा वर्दी को दागदार करने वाले दारोगा को बिजली के पोल में बांध जमकर पिटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार दारोगा संदीप कुमार गाँव मे एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दारोगा बाबू को गाँव मे निर्वस्त्र घुमा डाला और बिजली के पोल में बांधकर धुनाई कर डाली। मामले की सूचना आलाधिकारियों को हुई तो अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए दारोगा संदीप को निलंबित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद आगरा के थाना बरहन में तैनात दरोगा को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में युवती के साथ कमरे में पकड़ लिया। फिर बंधक बनाकर जमकर पीटा। पुलिस कमिश्नर ने दरोगा का निलंबन कर दिया है। मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच करने का आदेश कर दिया है। बताया जा रहा है थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार को उसके हल्के के एक गांव में रविवार रात 1 बजे युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया गया। ग्रामीण ने दरोगा को 2 घंटे तक बंधक बनाया और जमकर मारपीट की।
सूचना पर एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह ने फोर्स के पहुंचकर दरोगा को मुक्त कराया। तबीयत बिगड़ने पर दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 माह से लगातार दारोगा गांव में आ रहा था। ग्रामीणों को उसकी हरकतों पर शक था। रविवार देर रात दरोगा अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा। दरोगा एक घर में घुस गया। अन्य पुलिसकर्मी वापस चले गए। ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खोला गया। ग्रामीणों ने बलपूर्वक दरवाजे को खोला तो दरोगा संदीप आपत्तिजनक स्थिति में युवती के साथ बिस्तर पर मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बना लिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर डॉ प्रतिंदर पाल सिंह ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। दरोगा के साथ पकड़ी गई युवती ने बताया कि दारोगा गांव में आता था। डरा धमका कर मेरे साथ गंदा काम करता था। रात भी उसने मुझे डराया। गंदा काम किया। पिछले तीन दिन में आगरा पुलिस को पूरे उत्तर प्रदेश में बदनामी झेलनी पड़ी है एक थाना अध्यक्ष का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें मुर्गा देने की बात की गई थी। उसे निलंबित कर दिया गया। दूसरा सिपाही अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उसे भी निलंबित कर दिया गया। अब तीसरा मामला थाना बरहन में तैनात दरोगा संदीप कुमार का सामने आया है। उसके कारण तो खाकी को शर्मसार होना पड़ा है।