हादसा: स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक, दो व्यक्ति थे सवार!
ड्राइवर की सूझबूझ के चलते टला बड़ा हादसा...
हरिद्वार। सिडकुल-सुमननगर रोड पर एक कंटेनर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रक रोड से किनारे पलट गया। गनीमत रही कि उस समय कोई और वाहन उसकी चपेट में नही आया। ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के सामान्य चोट है। ट्रक सिडकुल से सहारनपुर के लिए जा रहा था।
जानकारी के अनुसार सोमवार दुपहर में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमननगर चौकी के पास सिडकुल-सुमननगर मुख्य मार्ग पर एक कंटेनर ट्रक स्टेरिंग फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने सूझबूझ के चलते बड़े हादसे को वक्त रहते टला दिया और ट्रक को सडक से निचे उतार दिया। हादसे में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर के मामूली चोट आयी है। वही, सुमननगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दुपहर में सिडकुल से सहारनपुर जाते हुए सुमननगर रपटे से पहले एक ट्रक का स्टेरिंग फ़ैल होने के कारण हादसा हुआ है। ट्रक में चालक रविंद्र पुत्र कृपाल निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर व एक अन्य व्यक्ति सवार थे। हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। यातायात व्यवस्था सुचारु है।