
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में अवैध स्मैक लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है।उसके पास से 10.2 ग्राम अवैध स्मैक 1100 रूपये नकद बरामद हुए हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिये हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो के तस्करो की कमर तोड़ने के लिए बुधवार की देर रात क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।तभी एक नशा तस्कर को 10.2 ग्राम अवैध स्मैक लाते हुए दबोचा में सफलता मिली है।थाने लाकर आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है।आरोपी से और पूछताछ की जा रही है आरोपी स्मैक कहा से लेकर आ रहा था।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 रोहित कुमार
2- कानि0 अजीत तोमर
3- कानि0 ब्रह्मदत्त जोशी