उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

टप्पेबाजी करके नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ करने वाला पार्टनर गिरफ्तार।पैसों से भरा बैग देखकर डोला था इमान सोचा चुका दूंगा उधार की रकम।

रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बरेली के व्यापारी के साथ टप्पेबाजी करके नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ करने वाले पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख 75 हजार रूपए की नगदी बरामद करी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि 19 सितंबर को शिवकुमार कक्कड़ पुत्र सूरज कक्कड़ निवासी माडल टाउन बरेली उत्तर प्रदेश ने ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बरेली से किराने का सामान लेने हरिद्वार आए नगदी से भरा बैग टप्पेबाजी करके उसका साथी फरार हो गया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेत्र में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को रानीपुर मोड जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर पुलिस पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र भक्त निवासी ग्राम सिधवा खीगंज थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली उत्तर प्रदेश बताया है।

पुलिस द्वारा आरोपी से शक्ति से पूछताछ करने पर सामने आया कि नमकीन बिस्किट की फैक्ट्री में मार्केटिंग सप्लाई का काम कर रहे आरोपी ने पीड़ित की दुकान में काम कर रहे युवक से सम्पर्क कर सहारनपुर से किराने का सामान सस्ते रेट में दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित जब सामान खरीदने के लिए अपने कर्मचारी, ड्राइवर, और आरोपी के साथ बरेली से सहारनपुर के लिए चले तो देर होने की वजह से ज्वालापुर में एक होटल में रूम बुक करने के रुक गए व्यापारी ने भरोसा कर पैसों से भरा बैग आरोपी को पकड़ा दिया। होटल रूम में AC खराब होने के कारण जब रूम कैंसिल कर सभी लोग होटल से बाहर आए तो मन में लालच आने की वजह से आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गया। आरोपी ने ये भी बताया कि काफी उधार होने के कारण उसकी योजना इन रुपयों से उधार चुकाने की थी।

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी चौकी रेल ऋषिकांत पटवाल

2- कांस्टेबल अमित गॉड

3- कांस्टेबल सुनील शर्मा

4- कांस्टेबल राजेश बिष्ट

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!