उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

दो सप्ताह बाद भी नहीं हुआ हत्या का खुलासा, कप्तान के दावों को पलीता लगा रही झबरेड़ा पुलिस

हरिद्वार: दो सप्ताह पहले स्कूल में हुई बुजुर्ग की निर्मम हत्या में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है यही कारण है कि बुजुर्ग चौकीदार का हत्यारा अभी तक शहर में खुले आम घूम रहा है। हालंकि पुलिस दो हफ्ते से हत्या के जल्द खुलासे के बात कर रही है मगर लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद भी हत्या का खुलासा न हो पाने के बात गले से उतरती नजर नही आ रही है।

बता दें कि पाँच अक्टूबर की रात करीब 8 बजे एक नकाबपोश झबरेडा थाना क्षेत्र स्थित इकबालपुर के द हैरिटेज ग्लोबल स्कूल की दीवार फांदकर स्कूल में घुसा जिसने स्कूल में चौकीदारी कर रहे 65 वर्षीय इक़बाल को पीछे से लात मारकर ज़मीन पर गिरा दिया और बुजुर्ग के हाथ से डंडा छीनकर उस पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड वार कर दिए जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद से क्षेत्र में अलग ही भय का माहौल बना हुआ है। इस प्रकार चौकीदार की हत्या कर हत्यारे का शहर में खुला घूमना आम जनता की सुरक्षा को लेकर भी बड़े सवाल खड़े करता है।

फोटो: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

यह हाल झबरेड़ा थाना क्षेत्र में तब हो रहा है जब कि हरिद्वार पुलिस की कमान तेजतर्रार आईपीएस प्रमेंद्र डोबाल संभाल रहे है जोकि इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को लेकर संवेदनशील अधिकारी है। मगर फिर भी कप्तान के दावों को पलीता लगा रही झबरेड़ा पुलिस के हाथ आखिर अब तक खाली क्यों नज़र आ रहे है।

 

चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुआ है हत्याकांड-

स्कूल में हुई चौकीदार की हत्या से साफ नज़र आ रहा है कि हत्यारों के अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद है कि चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम देने के बाद भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से आज़ाद घूम रहे है। गौरतलब है कि झबरेड़ा थाने की इक़बालपुर चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुए इस हत्याकांड ने क्षेत्र में एक अजीब ही डर का माहौल बना दिया है यही कारण है कि परिजन अभी तक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है।

भीमआर्मी ने हत्या को लेकर उठाए थे सवाल- 

 

जानकारी के अनुसान हत्या के अगले ही दिन मामले के खुलासे को लेकर भीम आर्मी द्वारा धरना प्रदर्शन की बाते कही जा रही थी मगर समय बीतने के बाद ही ये सब बातें बुजुर्ग के साथ ही दफन होकर रह गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!